प्लास्टिक पर पाबंदी स्पेशल कवर होगा पीओ में रिलीज

Loading

चंडीगढ़ ; 3 जुलाई : आरके शर्मा विक्रमा ;—सिटी ब्यूटीफुल के माथे पर सजे स्मार्ट सिटी टैग की अस्ल तस्वीर निहार कर तो चंडीगढ़ को यह तमगा दिलवाने की सिफारिश करने वाली हस्ती साफ सुथरा ए सी ड्राइंग रूम में बैठकर दिन में सौ सौ बार अपनी समझदारी पर थूकता होगा। और थूके भी क्यों न, सोहनी सिटी की भद्दी हकीकत और दयनीय दशा और ऊपर से स्मार्ट सिटी का पहले ही चरण में विजयी खिताब हासिल किया ये सब कोई आसान काम नहीं था।

अल्फा न्यूज इंडिया डोट इन नए सिरे से सिरे तक सिटी का बारीकी से अध्ययन व सर्वे किया है। सिटी के पारस ललाट पर गंदगी का बदनुमा दाग ऊपर से प्लास्टिक का प्रहार और रही बची कसर सिटी की ग्रीनरी का बेडा गर्क करके सीमेंटड सिटी बना दिया गया है।

लेकिन हर शहरवासी निकम्मा और निठल्ला बेपरवाह नहीं है ! अनेकों समाजसेवकों और पर्यावरण  [environment] चितेरों ने शहर को हरा भरा बनाने का बीड़ा भी उठाया है ! अपनी साधना सेवा से शहर से उस सब को हटाने के लिए जुटे हैं जोकि शहर की सुंदरता पर कलंक साबित होते हैं ! इसी कड़ी में वीरवार  चार जुलाई को मुख्य डाकघर में शहर को प्लास्टिक मुक्त करने की मंशा से एक स्पेशल कवर यानि पोस्टर रिलीज किया जायेगा ! इस बाबत कार्यक्रम से संबंधित अनुपमा ठाकुर और समाजसेवी नितीश कश्यप ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण कमेटी चंडीगढ़  के सहयोग से “से नो टू  प्लास्टिक फॉर चंडीगढ़” स्पेशल कवर रिलीज किया जायेगा ! इस अवसर पर  गणमान्य व्यक्ति और मीडिया के कर्मचारी आदि की उपस्थिति रहेगी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

102910

+

Visitors