चंडीगढ़ : 30 मई : अल्फा न्यूज इंडिया डोट इन :—वाल्मीकि मज़बी समाज के नेताओ में से अश्वनी बगानिया का डॉक्टर अमर सिंह की जीत में बड़ा योगदान माना जाता है और इस पर कोई दो राय भी नहीं है।।।
डॉक्टर अमर सिंह फतेहगढ़ साहिब से 94000 के मार्जिन वोटो से दरबारा सिंह गुरु से जीते है। उनके इस इलेक्शन में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी और सेंट्रल वाल्मीकि सभा इंटरनेशनल यू के के वाईस प्रधान अश्वनी बगानिया ने अपने वाल्मीकि मज़बी समाज के लोगो को कन्विंस किया और समाज के साथ साथ उन्होंने जनरल समाज के लोगो से भी अमर सिंह को वोट देने को अपील किया था. उन्होंने ने डोर टू डोर जा कर लोगो से अमर सिंह के लिए वोट मांगे. डॉक्टर अमर सिंह की जीत में अश्वनी बगानिया का योगदान रहा है क्यूंकि उनके ऐन आर आई डेलीगेशन और सेंट्रल वाल्मीकि सभा इंटरनेशनल यू के के सदस्य सहोता जी और बगानिया के नेतृत्व में फतेहगढ़ साहिब के साथ साथ और भी सभी हलकों में कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार कर रहे थे. साथ में ही उन्होंने ने बताया की पंजाब में ८ सीटें पंजाब के चीफ मिनिस्टर कैप्टन अमरिंदर सिंह जी के प्रभाव के कारन ही पंजाब में आयी है। जो की पंजाब की कांग्रेस पार्टी की बड़ी जीत है. और इस लिए आने वाली समय में पंजाब कांग्रेस के प्रभावशाली लोगो को आल इंडिया कांग्रेस कमेटी में उचित पदों से नवाजा जाना चाइये. सेंट्रल वाल्मीकि सभा इंटरनेशनल यू के के प्रधान फ़क़ीर चंद सहोता जी ने अपनी सभा के सभी सदस्यों और खास कर के एडवोकेट अश्वनी बगानिया का धन्यवाद् किया जो उन्होने पुरे पंजाब में विभिन्न विभिन्न हलकों में जा कर कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार किया। सहोता जी ने बताया की हमारी टीम के प्रचार को देखते हुए ही पंजाब इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन लाल सिंह जी ने एडवोकेट अश्वनी बगानिया को विभिन्न वर्गों के वोटर्स को प्रेरित करने की जिम्मेवारी दी थी. और उन्होंने ये जिम्मेवारी बड़ी ईमानदारी से निभाई है और ये सारी कामयाबी हमारे टीम वर्क की है। साभार।।।।