पंचकूला :6मई : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :—मानव , समाज व राष्ट्र की शांति व कल्याणार्थ निमित और मतदान महत्व का जागरुक संदेश के लिए सिद्ध जोगी पौणाहारी लंगर सेवा दल पंचकूला तथा हिमाचल जागृति महासभा हरियाणा पंचकूला, जोगी पौणाहारी महिला सकीर्तन मंडली 11 द्वारा पंचकूला में बाबा जी का धार्मिक संकीर्तन दरबार के अलावा विशाल लंगर का भी कार्यक्रम सेक्टर 11 की बुथ मार्केट पार्किंग के पास मेला जोगी पौणाहारी का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ किया गया। मनोज शर्मा ने बताया कि कैमबाला से जागर कीर्तन मंडली ने बाबा के गुणगान से श्रीगणेश किया तत्पश्चात हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक टीवी गायक पंडित अंकुश हिमाचली बाबा जोगी पौणाहारी का गुणगान करके पंडाल में सबको नाचने पर मजबूर कर दिया। सेवादल के चेयरमैन विक्रांत पंडित , कार्यक्रम प्रधान रविन्द्र नाकई ने बताया कि इस अवसर पर ठंडे दूध की छव्वील दिनेश शर्मा व हिंद संग्राम परिषद ट्राईसिटी के महासचिव अवतार सिंह सैणी व सदस्यों द्वारा लस्सी की छव्वील, महादल संस्थापक व हिमाचल जागृति महासभा हरियाणा के समाजसेवी आर के शर्मा द्वारा देसीघी का रोट, हलवा व सुरेश काका द्वारा देशी घी की जलेबी का प्रसाद , सीमा चौधरी ने कुल्फी तथा नैंसी नाकई द्वारा मक्की की रोटी मक्खन व सरसों का साग के अलावा राकेश जगोता ने विशाल लंगर भी लगाया । मोहन लाल सुमित ने संगतों में बाबा जी के फोटो स्मृति चिन्ह वितरित किए। इसके अलावा अन्य साधु -संत समाज के उच्च कोटि के संतो के साथ-साथ बाबा जी के लगभग ट्राई सिटी मंदिरों के भगत व सेवादार भी जोगी पौणाहरि के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई गई। बाबा जी की चौकी में नौनाथ एक साथ मेले में के अलावा बाबा वलबीर वधावन, बाबा कुलवीर, बाबा परमजीत व महामंडलेश्वर अशोक गिरी जी ने अपने शिष्यों सहित बाबा पौणाहारी बालकनाथ के चरणों में हाज़िरी लगवाई। इस कार्यक्रम में दिनेश मेहता , आशीष वर्मा , देशराज शर्मा, गोपाल कृष्ण, पृथ्वी सिंह , रामलाल, अकूल, आकाश, सर्वेश, भूभन, साहिल, हरीश शर्मा, प्रमोद जिन्दल, राकेश अष्ट, अश्विनी,रिखी कौशल, संजीव ,रवि ,अशोक कपूर के अलावा कई भगतों ने सेवा की ।