29-04-2019 ;–[ALPHA NEWS INDIA DESK] ;—-चंडीगढ़ सीट से निर्दलीय लड़ रहीं प्रोफेसर देवी सिरोही ने 26 अप्रैल को अपना नॉमिनेशन फाइल किया था| उन्होने डिप्टी कमिश्नर मनदीप सिंह बराड़ को लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र सौंपा था| बतादे कि प्रोफेसर देवी सिरोही पंजाब यूनिवर्सिटी से पीएचडी प्राप्त हैं और हिस्ट्री विषय में कई वर्षों तक अलग.अलग संस्थाओं में शिक्षा देती रही हैं।
भारतीय राष्ट्रीवादी पार्टी के सरबजीत सिंह ने 26 अप्रैल को भरा नामांकन, इसी प्रकार समाज अधिकार कल्याण पार्टी के शम्भु ने भी 26 अप्रैल को नामांकन किया था दाखिल|
भाजपा प्रत्याशी किरण खेर ने गुरूवार यानि 25 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र किया था दाखिल !