इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की जनरल बॉडी की  मीटिंग सम्पन्न

Loading

चंडीगढ़ ; 16 अप्रैल ; आरके शर्मा विक्रमा ;—-स्थानीय  चंडीगढ प्रेस क्लब में  ट्राई सिटी के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की जनरल बॉडी की  मीटिंग सम्पन्न हुई ! उक्त मीटिंग में ही  सर्वसम्मति से ऐड हॉक कमेटी की नॉमिनेशन हुई । ट्राई सिटी के 50 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने प्राथमिक सदस्यता ली !  इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन  की स्थापना का सपना भी साकार हुआ ! चंडीगढ़ प्रेस क्लब में  नॉमिनेटेड एड हॉक कमेटी में आज सम्मिलित होने वाले में  
रविंदर मीत/गुरदीप बेनीपाल/राजीव तनेजा/मनोज राठी/नीतिका माहेश्वरी/जयदीप रावत और हरदीप विर्क/जतिंदर सिधु/ 
हरप्रीत जस्सोवाल व् दर्शन खोखर सहित 
अमन प्रीत शुमार हैं ! एसोसिएशन के पदाधिकारियों के मुताबिक ट्राइसिटी में फर्जी पत्रकारों पर नकेल कसना , जरूरत के वक्त पत्रकारों की वेलफेयर करना , समय समय पर नए बदलाव के लिए नई टेक्नोलॉजी से रूबरू कराने के लिए कोर्सेज ऑर्गेनाइज करना  और अनेकों दरपेश आने वाली मुसीबतों से मीडिया पत्रकारों और कैमरामैनों से हिफाजत मुहैया करवाना प्राथमिकता में शुमार रहेगा ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

99383

+

Visitors