चंडीगढ़/पचकूला ; 15 अप्रैल ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—-शिवबाबा भोले भंडारी के तीसरे पुत्र स्वरूप और माता गौरजा जी के लाडले सिद्ध जोगी पौणाहारी सेवादल ट्रस्ट ट्राइसिटी की ओर से इस बार भी जेष्ठ एतवार 14 अप्रैल वैशाखी वाले दिन मकान नंबर 452, सेक्टर 11, पंचकूला के खुले प्रांगण में जोगी दूधाधारी जी का अटूट लंगर खूब भक्तिमय वातावरण में बरताया गया ! महादल के प्रधान विक्रांत पडि़त, उपचेयरमैन रविंदर नाकाई, पवन महाजन ने बताया कि इस बार दोपहर 1 बजे हलवा, कढ़ी, चावल का अटूट भंडारा सेवा में हर धर्म मजहब के आस्थावान मिलकर सेवा करते देखे गए । इसके अलावा सिद्ध जोगी पौणाहारी निष्काम कीर्तन मंडली की संचालिका मीना शर्मा पिंकी शर्मा ज्योति शर्मा तृप्ता शर्मा डॉ अंजू कमलेश शर्मा सहित अनेकों महिलाओं ने बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे से जोगी बाबाजी का कीर्तन बड़े भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुआ ! और भजनों पर सभी भक्तजन खूब मग्न होकर नाचे और बाबा सुनहरी जटावां वाले दे जयकारे लगाए ! बाबा बालकनाथ जी अनाथों के नाथ हैं और सब पर एक सी छटा बिखेरने वाले मेहरबान हैं ! बाबा बालकनाथ जी की भले ही जन्मस्थली गुजरात है पर उनकी कर्मस्थली और साधनी भक्ति की धरती देवभूमि हिमाचल प्रदेश रही है ! बाबा जी के बेशुमार भक्तों में गुजरात राजस्थान और हियमाचलप्रदश सहित पंजाब और हरियाणा आदि के वासी शुमार हैं !