डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी का गोवर्धन में निमंत्रण 

Loading

चंडीगढ़/जेएंडके ; 7 अप्रैल ; आरके शर्मा विक्रमा ;—-जम्मू कश्मीर में क्या हो रहा देश आजादी के बाद से जगजाहिर है ! शांति और सुरक्षा वहां कितनी काबिज है ये लिखने का मतलब सूरज को दीया दिखाना है !

                 जेएंडके में सुरक्षा शांति और आपसी भाईचारा बना रहे के लिए अनेकों गैर सरकारी संगठन कार्यरत और दिलो जान से प्रयासरत है ! ऐसे ही सार्थक प्रयास के साथ जम्मू और कश्मीर में डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी की ओर से  गोवर्धन पैलेस उधमपुर में पार्टी के कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को खुला निमंत्रण दिया !

              सोमवार को बाद दोपहर 12-30 बजे कार्यक्रम का आगाज होगा ! एडवोकेट अनिल वाबोरिया  से मिली जानकारी के मुताबिक जय डूगर  जय डोगरा का जयघोष के झंडे तले सब इंसानियत पसंदीदा लोगों को एकता प्यार आपसी  भाईचारे के साथ देशभक्ति के प्रति प्रेरित किया जायेगा !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

99389

+

Visitors