कंवलपाल की एमजी एट 150 का उद्घाटन 2 अप्रैल को 

Loading

 चंडीगढ़ ; 30 मार्च ; आरके शर्मा विक्र्मा ;—स्थानीय सेक्टर 36 स्थित एलिअन्स फ्रांसे के सभागार में 14 दिवसीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी ! ये जानकारी शिल्पी ने मुहैया करवाते हुए बताया कि दो अप्रैल को सौभग्य वर्धन [डायरेक्टर नार्थ कल्चरल सेंटर पटियाला]  एलिअन्स  फ्रांसे  भवन की आर्ट गैलरी में सांय 05-30 बजे करेंगे ! आर्ट केशौकीन इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे! प्रदर्शनी 15 अप्रैल तक चलेगी और ये एमजी एट 150 बैनर तले सजेगी ! कंवरपाल इसके सर्वेसर्वा  हैं के मुताबिक सोमवार से शुक्रवार सभी दिनों में प्रदर्शनी सवेरे 0900 से बाद दोपहर 0100 बजे तक और शनिवार को सवेरे नौ बजे से बाद दोपहर 0200 बजे देखि जा सकेगी ! रविवार को प्रदर्शनी बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

148056

+

Visitors