अब एक एप्प से की जा सकेगी दो हजार से ज्यादा आउटलेट्स पर खरीद 

Loading

  • चंडीगढ़ :  10 मार्च : [alpha news india /business desk] :–शहर के दो यंग इंटरप्रेन्योर सौरभ गोयल  25व् अमन गोयल 22 ने शनिवार को मोबाइल एप्लीकेशन वर्थ इट लांच किया , इस एप्प के जरिये शहर के २००० दुकानदारों को जोड़ा गया है 
 इससे चुनिंदा ग्राहक समूहों और छोटे कारोबारी समूहों को एसईओ और ऑनलाईन की लागत में नवीनतम ऑफरों, उत्पादों और सेवाएं मिलने के साथ साथ उन्हें बढ़ाने का अवसर भी मिलेगा।
ऐप “वर्थ इट” ट्राईसिटी के 2000 से अधिक आउटलेट्स में उपलब्ध हैं, जो 50 से अधिक श्रेणियों में है। “वर्थ इट” में वीडियोग्राफी, कैशबैक, डिस्काउंट जैसे टूल्स हैं जिसकी मदद से कारोबार को बढ़ाया जा सकता है। ये टूल्स निशुल्क हैं। प्रचार प्रसार के लिए कारोबारियों से कुछ भी शुल्क नहीं लिया जाता है। ग्राहकों को तीन अलग अलग स्तरों (मोड्स) पर डिस्काउंट और शानदार ऑफर मुहैया करवाए जाते हैं। ये मोड्स हैं- ऑनलाईन से ऑनलाईन, ऑनलाईन से ऑफलाईन और ऑफलाईन से ऑफलाईन।
डिजिटल कार्ड: हर कोई मोबाईल एप्लीकेशन का उपयोग नहीं करता है, या फिर छूट पाने के लिए उन्हें समस्या होती है, यह देखते हुए, गोयल ब्रदर्स ने डिजिटल कार्ड पेश किए हैं, जिससे उन्हें वही डिस्काउंट और आकर्षक ऑफर बिना कोई मोबाईल फोन का उपयोग किए मिल जाते हैं। ग्राहकों को बिलिंग के समय आउटलेट पर केवल अपना डिजिटल कार्ड दिखाना होगा और वो बचत कर सकेंगे। 
वर्थ इट के को-फाउंडर, सौरभ गोयल ने कहा, ‘‘ई-बिज़नेस में आए बूम को देखते हुए हमने बाजार की शोध की और पाया कि चाहे किसी भी श्रेणी का स्थापित आउटलेट हो, उसे ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने तथा विस्तार की खबर के प्रसार के लिए एक मंच की जरूरत होती है। हमने ज्वेलरी, रेस्टोरैंट, सलून, कॉस्मेटिक्स, जिम आदि के आउटलेट्स के साथ टाईअप किया और उन्हें विविध ऑनलाईन एवं ऑफलाईन माध्यमों से ग्राहकों तक निशुल्क पहुंचने का मंच प्रदान किया। यदि हम ग्राहकों को खरीद में बचत दें और उन्हें कम पैसे में ज्यादा खरीदने में सफल बनाएं, तो ही हम सफल हैं।’’
हम दोनों की युवा आयु से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि उत्पाद की गुणवत्ता और हमारे द्वारा उसकी तैयारी खुद पूरी बात बताती है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम युवा हैं और हमारा समय अच्छा चल रहा है, लेकिन हमें बहुत काम करना बाकी है। युवा होने का मतलब यह नहीं कि हमें इस टेक्नॉलॉजी तथा लोग इसे कैसे उपयोग में ला रहे हैं, उसकी बहुत जानकारी है। हम केवल इसे सभी के लिए ‘वर्थ इट’ यानि फायदेमंद बनाना चाहते हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

124778

+

Visitors