चंडीगढ़ ; 4 मार्च ; आरके शर्मा विक्रमा ;—-जगतपिता रचेयता और पालनकर्ता फिर संहारक तीनों स्वरूप एक रूप बाबा शिव की महाशिव रात्री का पर्व व्रत आज समूची दुनिया में बाबा के भक्तों द्वारा खूब उत्साह से मनाई जा रही है ! मंदिर और शिवालय खूब सजे धजे हैं ! रौशनी और फूल मालाएं की गईं हैं ! शोभा तो देखते बनती है !
पार्कों सड़कों के किनारे मार्किटों में भक्तों नेसाँझे तौर पर अटूट भंडारे बरतये जा रहे हैं ! बड़ी सवेरे से भक्त कतारों में लगे और शिवलिंग पर दूध कच्ची दूध लस्सी बिल्व पटरी पंचगव्य आदि से शिवलिंगपूजन सम्पन्न किये ! कबीले तारीफ तो ये रहा की हर जाति सम्प्रदाय के लोगों ने मिलकर शिव बाबा के दर्शन किये मत्थे टेके मन्नतें मांगीं ! लोग शिवलयोबन तक सकेतड़ी मंदिर और जयंती शिव मंदिर सहित अनेकों मंदिरों की सम्मत दंडवत करते हुए पहुंचे ! अनगिनत परिवार मन्नतें पूर्ण होने पर बाबा के जयकारे लगाते भजन कीर्तन करते झूमते जाते देख हर साथ होता गया और हुजूम उमड़ते ही बाबा भोले की जय बम बम भोले के जयघोषों से वातावरण भोले के रंग में रंगता गया ! खबर लिखे जाने तक मंदिरों में लोग दर्शनार्थ खड़े हैं ! हाथों में पूजा सामग्री लिए महिलाएं पंक्तियों में बड़ी आस्था के साथ अपनी 2 बारी हेतु प्रतीक्षारत हैं !
चंडीगढ़ पुलिस ने मंदिरों केसमीप विशेष व्यवस्था की है ! और हर और खूब चौकसी बरती जा रही है ! आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों की फुलचेंकिंग की जा रही है ! पुलिस व्यवस्था बड़ी सवेरे से रात देर गए तक रहेगी सो भक्तों के टोले अभी भी घरों से बेफिक्र होकर मंदिरों के लिए निकल रहे हैं !