Surgical Strike सोशल मीडिया पर खूब तारीफ

Loading

पाकिस्‍तान में घुसकर जिस प्रकार Surgical Strike को अंजाम दिया है उसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही 
अबोहर : 26 फरवरी : राजूशर्मा /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——- भारत ने एक बार फ‍िर पाकिस्‍तान में घुसकर जिस प्रकार Surgical Strike को अंजाम दिया है उसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही
है। हर कोई अपने अंदाज में इस पर प्रतिक्रया दे रहा है। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की तेरहवीं से पहले भारत की इस कार्रवाई की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। एयरफोर्स की कार्रवाई से सभी लोगों में जोश दिखाई पड़ रहा है।

सुभाष रजत मोनिका लिखते हैं कि : ये नया भारत है, जो शहीदों की तेरहवीं दुश्मन की छाती पर मनाता है।

प्रमोद। ललीत सोनी कुमार अपने व्‍हाटस एप लिखते हैं : यार आज तो उत्सव जैसा लग रिया है…ऐसा लग रिया है जैसे मंगलवार के दिन हनुमानजी उड़कर लंका में आग लगाकर वापस सुरक्षित लौट आए… पाकिस्तान खौफ का माहौल जैसे ,,,,,,,,,,,,,

पंकज नितिन लिखते हैं : आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने पहले करीब पांच किलो टमाटर फेंके और जैसे ही कंगले टमाटर लूटने के लिए बाहर निकले, बम मार दिए. तौबा तौबा

सोनिया रजत पंकज लिखते हैं : बड़ी खबर….इमरान खान ने भी दी अपनी सेना को खुली छूट।। बोले… जिधर से मौका मिले…बस भाग लेना। लगता है इस बार इंडिया वाले पागल हो गए हैं हमें ठोकने की तैयारी में हैं सोए हुए शेर जाग चुका है अभी नहीं छोड़ने इनको

रितिका लिखती हैं : भारतीय वायु सेना सुबह सिर्फ पाकिस्तान मॉर्निंग वॉक पर गई थी इसको अभी हमला न समझा जाए यह तो अभी फिल्म का टेलर है अभी फिल्म काफी है !!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

151316

+

Visitors