यूटी प्रेस कॉलोनी एसोo व् बिजली कलोनी के बशिन्दों ने दी पुलवामा के 44 शहीदों को श्रद्धांजलि

Loading

 चडीगढ़ : ( अल्फ़ा न्यूज इंडिया ) ;—-पुलवामा में भीषण बम धमाके में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देने वालों का दौर अभी तक जारी है । जिसको लेकर लोगों में अभी तक भी काफी भारी रोष  है । हर रोज शहीदों को अपने अपने स्तर पर श्रद्धांजलि दी जा रही हैं। इसी को लेकर समाज सेविका  गीता ठाकुर ने बताया कि सीआरपीएफ कैंप के पास से कैंडल मार्च की शुरुआत की गई। सेक्टर 28 प्रैस कॉलोनी रेजिडैंस के लोगों ने भी मिलकर रोष व्यक्त करते हुए मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।   वहीं इन लोगों ने प्रधानमंत्री से पुरजोर मांग की है कि कश्मीर में धारा 370 तथा 35 ए को हटाया जाए । ताकि बाहर के लोग भी वहां पर रह सकें तभी सुख शांति का माहौल बनेगा । इसके अलावा कश्मीरियों को अन्य बेपनाह दी जा रही सुविधाएं देनी बंद की जाए  । इस मौके पर  हर्षिता ने माताओं से अपील की है कि वह कम से कम अपना एक बच्चा देश सेवा में अवश्य भेजें। इस अवसर पर ऑल इंडिया श्री परशुराम महादल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित मनोज शर्मा, हिंद संग्राम परिषद ट्राइसिटी के महासचिव मनमोहन भटनागर , नरेंद्र राय , ट्राइसिटी प्रेस क्लब के महासचिव विक्रांता , सह सचिव डीएन सिंह , केशियर राकेश अष्ट आदि के अलावा कई मेंबरों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस कैंडल मार्च के मौके पर शिखा , जसवीर , सुनील कुमार , राहुल , जंग बहादुर , देशराज , छेदी राम , धर्मवीर सिंह जसवीर सिंह आशा कांता नीलम शीला दिनेश , अमन , गुरजोत , सुनीता , आरिफ , रोहित , भरत व अन्य ने भी अपने अपने विचार रखें ओर  शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

बिजली कलोनी के बशिंदे बबिता वर्मा, सुनील राजू के साथ उक्त आतंकवाद विरोध प्रदर्शन और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु कैंडल मार्च में एकत्रित हुए ! सभी ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए ! और बिना विलम्ब पाकिस्तान के बर्बाद करने की केंद्र सरकार से पुरजोर मांग की !

फोटो कैप्शन शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देते कॉलोनी वासी व अन्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

99391

+

Visitors