![]()

चंडीगढ़ मुंबई 15 नवंबर 2025 आर विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत अरूण कौशिक प्रस्तुति— फिल्मी पर्दे पर कब कौन कलाकार कैसा जलवा बिखेर दे, कहना नामुमकिन है। और जब दो दिग्गज फिल्मी पर्दे पर आते हैं तो कथा कथा कलाकार के साथ कल का नया इतिहास रचती है यही रचना एक बार फिर फिल्मी पर्दे पर कला को समर्पित कमल हसन और प्रख्यात जाने-माने कला के कलांदर रजनी कान्त प्रस्तुत करेंगे। फिल्मी दुनिया की खबरों के मुताबिक रजनीकांत और कमल हासन की जोड़ी फिर दिखेगी एक साथ और भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक शानदार अध्याय जुड़ने वाला है। दरअसल कला के दो महानायक सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन अब एक ही मंच पर नजर आने वाले हैं। राजकमल फिल्म्स इंटरनैशनल और कमल हासन द्वारा प्रस्तुत इस मैगा फिल्म का नाम है “थलाइवर 173”!! जिसका निर्देशन सुंदर सी. दूरदर्शिता से करेंगे। यह सहयोग सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की दो सबसे बड़ी फिल्म समाज के व्यक्तित्वों के बीच 50 साल पुरानी दोस्ती और भाईचारे का मिलन महोत्सव है। इस फिल्म का निर्माण खुद, अभिनेत्री श्रुति हसन के पापा और अपने जमाने की जानी मानी अभिनेत्री सारिका के पति कमल हासन और आर. महेंद्रन कर रहे हैं। देश विदेश के दर्शकों को इस फिल्म की बहुत बेसब्री से प्रतीक्षा है।

