योग जीवन आधार जीवन कलाओं का सार -भारतीय एकता मंच

Loading

चंडीगढ़ पंचकूला मोहाली 21 जून 25 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा रक्षक शर्मा हरीश शर्मा— पूरे विश्व में आज हर्षो उल्लास के साथ आज विश्व योगदिवस मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में भारत देश की तरह भारत के विभिन्न प्रांतो में और प्रति के कोने-कोने में योग दिवस की धूम देखी जा रही है चंडीगढ़ मोहाली भला इसे कैसे अछूते रह सकते हैं। सरकारी और गैर सरकारी आधार पर योग दिवस पर योग शालाएं विचार विमर्श संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। पंचकूला में विभिन्न प्रकार से योग दिवस मनाया जा रहा है इसी क्रम में मीडिया जंक्शन ने योग कार्यशाला का पारिवारिक सामाजिक स्तर पर आयोजन किया है इस मौके पर पंडित राम कृष्ण शर्मा जी धर्म और समाज सेवा में अथक प्रहरी ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं जो योग प्रवर्तक भगवान शिव और योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण जी जी की धरती पर जन्मे हैं। भारतीय एकता मंच चंडीगढ़ और मोहाली इकाइयां भी योग दिवस बना रही हैं। मंच के कन्वीनर कम चेयरपर्सन नरेंद्र जैतक और मंच के महासचिव पुनीत महाजन ने चंडीगढ़ और मोहाली के लोगों को योग को जीवन आधार बनाकर जीवन को सरल और सहज जीने की प्रेरणा देते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

366502

+

Visitors