चंडीगढ़ 06 दिसंबर आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा हरीश शर्मा प्रस्तुति– आज 6 दिसंबर को भारत रत्न स्वर्गीय श्री अंबेडकर साहब जी की पुण्यतिथि पर राम दरबार में पूर्व महापौर, चंडीगढ़ और अपने समाज की सेवा में आगे रहने वाली कमलेश बनारसी दास एवं साथियों सहित संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ बीआर आंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए l श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस मौके पर कमलेश बनारसी दास ने कहा है कि बाबा साहब ने सिर्फ दलितों के लिए ही नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग को सामान अधिकार दिए। महिलाओं को भी एक-समान अधिकार दिए ।महिलाओं को वोट तक का अधिकार नहीं था। और किसी भी प्रकार का भेदभाव किसी भी जाति धर्म में नहीं किया। उनकी वजह से हम आज इस आजाद देश में कानून के माध्यम से अपने अधिकारों को ले सकते हैं। और हमें कहीं पर भी आने-जाने और अपनी आवाज उठाने, गलत के विरुद्ध आवाज उठाने का और अपना कारोबार व्यवसाय करने की आजादी आदि दी। पूर्व मेयर कमलेश बनारसी के अलावा कॉलोनी के और भी मोहतबर लोगों ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।
