चंडीगढ़ 23.05.2025 आरके विक्रमा हरीश शर्मा रक्षत शर्मा प्रस्तुति—- स्थानीय ओल्ड यूटी सचिवालय सेक्टर 9 में रक्तदान शिविर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, यू.टी. शाखा चंडीगढ़ ने श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आज रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया। शिविर का उद्घाटन चंडीगढ़ प्रशासन के मुख्य अभियंता श्री सी.बी. ओझा ने किया. अधीक्षक अभियंता राजेश बंसल, श्री मति जिग्ना के संघड़िया, राजीव तिवारी, डीपीआर, सभी कार्यकारी अभियंता/एसडीओ, इंजीनियरिंग विभाग, पुलिस विभाग और मुख्य वास्तुकार विभाग के सभी कर्मचारी सहित वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। शिव कांवड़ दल ने रक्तदाताओं को जलपान प्रदान किया.
