असमाजिक तत्वों ने मंच और ध्वज स्तम्भ किया क्षतिग्रस्त पुलिस कम्पलेंट रोष और आक्रोश व्याप्त

Loading

चंडीगढ़ 17 मई 2025 अनिल शारदा आरके विक्रमा पंकज राजपूत ——आज एक अत्यंत दुखद और निंदनीय घटना अल्फा न्यूज़ इंडिया चंडीगढ़ वासियों सहित सभी समाज सेवियों के लिए साझा कर रहा है। मानवता फाउंडेशन (पंजीकृत), चंडीगढ़ द्वारा श्री दुर्गा पार्क, सेक्टर 41-ए में अपने खर्चे पर ₹9,500/- व्यय करके राष्ट्रीय ध्वजारोहण हेतु एक प्लेटफॉर्म एवं ध्वजस्तंभ (पोल) का निर्माण करवाया गया था।* प्रतिवर्ष *स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर, सेक्टर 41 के सम्मानित नागरिकों एवं बच्चों के साथ मिलकर, हमारे राष्ट्रीय पर्वों पर तिरंगा फहराया जाता है, जो प्रत्येक भारतीय के हृदय में गौरव की भावना जगाता है।*किंतु, *दुर्भाग्यवश,* हमारे ही सेक्टर के किसी *अशिक्षित/शराबी अथवा असामाजिक तत्व ने जानबूझकर इस ध्वजस्तंभ को तोड़ दिया।* इसकी सूचना *चंडीगढ़ पुलिस* एवं वार्ड नं. 30 के *पार्षद जी* को दी जा रही है। यही नहीं, इसी प्रकार की अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोग अन्य *नागरिकों की कारों तथा सेक्टर 41-ए के विभिन्न ब्लॉकों में मूत्रत्याग कर गंदगी* फैलाने का कुकृत्य भी लगातार कर रहे हैं। हमारे संज्ञान में यह जानकारी आई है। एक सम्मानित एवं राष्ट्र के प्रति निष्ठावान एनजीओ होने के नाते चंडीगढ़ पुलिस* से अपील करते हैं कि सेक्टर 41-ए में हो रही इन असामाजिक गतिविधियों की तत्काल विवेचना करते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।**मानवता फाउंडेशन (पंजीकृत) चंडीगढ़ के साथ अल्फा न्यूज़ इंडिया डटकर इस मामले की जानकारी को खबर बनाएगी। समय रहते पुलिस और पब्लिक और समाजसेवी संस्थाओं को एकजुट होकर इन सामाजिक और सांप्रदायिकता भड़काने वाले तत्वों पर जल्दी से जल्दी कानूनन काबू पाया जाए। नहीं तो यह चिंगारी पूरे शहर में इसी प्रकार भड़कते हुए आग का प्रचंड रूप ना ले ले।। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। उक्त इंजीनियर घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में रोष और आक्रोश व्याप्त है। और हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा है। भारतीय एकता मंच चंडीगढ़ और मोहाली इकाई के फाउंडर व कन्वीनर नरेंद्र जातक और महासचिव पुनीत महाजन और हिमाचल एकता मंच के फाउंडर संजीव मेहता सहित स्वास्थ्य दि हेल्थ और अदिति कलाकृति हब आफ हाबीज और हिंद संग्राम परिषद् भारत ने भी इस कारगुजारी की खुले शब्दों में भर्त्सना करते हुए पुलिस द्वारा सख्त कानूनन कार्यवाही किए जाने की अपील की।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

527214

+

Visitors