निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित 300 नेत्र रोगियों ने करवाई जांच

Loading

चंडीगढ़: 17.05.25 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति—– स्थानीय सोसायटी फॉर केयर ऑफ द ब्लाइंड, सेक्टर 26 के तत्वावधान में गांव अटावा की सरकारी डिस्पेंसरी में आज फ्री नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन जसबीर सिंह बंटी, वरिष्ठ उप महापौर और वार्ड पार्षद के मार्गदर्शन और नेत्र रोग विभाग, सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, सेक्टर 32, चंडीगढ़ के सहयोग और समन्वय से किया गया। इस अवसर पर चंडीगढ़ कांग्रेस प्रधान हरमोहिंदर सिंह लक्की विशेष रूप से उपस्थित थे। वहीं नगर निगम डिप्टी मेयर तरुणा मेहता, पार्षद प्रेमलता और दिलावर सिंह इत्यादि भी मौजूद रहे।।। इस दौरान डेंटल चेकअप, फिजियोथेरेपी, बी पी, शुगर, टी वी टेस्ट और एक्स रे सहित जनरल मेडिसिन इत्यादि टेस्ट व जांच भी किए गए।।।सोसायटी फॉर केयर ऑफ द ब्लाइंड के वाईस प्रेसिडेंट दिनेश कपिला ने बताया कि गांव अटावा में फ्री नेत्र जांच शिविर का आयोजन इसलिए किया गया कि गांव के लोगों को डोर स्टेप पर मुफ्त नेत्र जांच सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं का भी लाभ मिल सके। इस निशुल्क जांच शिविर का लाभ लेने वाले की संख्या 275 से अधिक रही। नेत्र जांच शिविर में कई लोगों को फ्री चश्मे भी प्रदान किया गए। जिन निवासियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन की आवश्यकता है, उन्हें नेत्र रोग विभाग, राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, सेक्टर 32 के साथ समन्वय करके सुविधा प्रदान की जाएगी। ।।। वार्ड पार्षद और वरिष्ठ उप महापौर जसबीर सिंह बंटी ने अटावा में शिविर के आयोजन पर अपनी गहरी संतुष्टि व्यक्त रहते सभी आयोजन मंडल की और नाना प्रकार से मदद करने वालों की मुक्त करने से प्रशंसा करते हो धन्यवाद किया।।स्वास्थ्य व फिजियोथेरेपी परामर्श, टीबी जांच और दंत जांच शिविर का भी आयोजन किया था।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

347931

+

Visitors