पंचकूला:- हरियाणा के पंचकूला में हिम एकता वेलफेयर महासंघ रजिस्टर्ड जिला पंचकूला के कार्यकर्ताओं ने विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पौधा शहीदों के नाम का सेक्टर 11 प्राचीन शिव मंदिर परिसर में लगाया । महासंघ के चेयरमैन विक्रांत शर्मा ने बताया कि महासंघ समय-समय पर वैसे भी पौधारोपण के अलावा अन्य कई सामाजिक कार्य करते रहते है । विक्रांत ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा, धर्म, संस्कृति एवं सभ्यताा का अभिन्न अंग है वैसे तो हिमाचल प्रदेश में पर्यावरण हर रोज ही मनाया जाता है क्योंकि वही की साफ-सुथरी हवा भी इसी का उदाहरण है लेकिन हमें यहां भी पर्यावरण दिवस को हररोज की तरह ही मनाना चाहिए। हिंदुस्तान एक मात्र ऐसा देश है जहां पर पेड़, पौधे, पशु ,पंछी तक को भी पूजा किया जाता है। इसी से पर्यावरण संतुलन के लिए आवश्यक है। हिंदुस्तान की संस्कृति एवं सभ्यता को पर्यावरण के विज्ञान के साथ जोड़ा गया है इसलिए हमें पौधारोपण करना अति आवश्यक है ।हिम एकता वेलफेयर महासंघ जिला पंचकूला के संगठन सचिव जगरुप सिंह ने बताया कि इस मौके पर बिल्वपत्र एवं नीम का पौधा रोपण करके एक पौधा शहीदों के नाम का लगाया गया। महासंघ ने यह मिशन शुरू किया हुआ है जो समय समय पर पौधा रोपण कर रही है । इस मौके पर वरिष्ठ उप चेयरमैन मानसिंह गिल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शर्मा, प्रधान राकेश शर्मा, संगठन सचिव जगरुप सिंह जट्ट, प्रेस सचिव हरीश आर्य, वित मंत्री पंडित सुशील कुमार शर्मा व अन्य सदस्यों ने भाग लिया।