चंडीगढ़ 25.03.2025 आरके शर्मा हरीश शर्मा अनिल शारदा रक्षत शर्मा प्रस्तुति— सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ 30 मार्च को सनातनी नववर्ष के शुभ आगमन पर्व और आद्य सरसंघचालक प्रणाम वार्षिक समारोह के आयोजन का चश्मदीद बनेगा. विजयदशमी 2025 को संघ अपने 100 वर्ष पूर्ण कर रहा हैं l हम शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं l संघ के प्रथम सरसंघचालक परम पूजनीय डॉ केशवराव बलिराम हेडगेवार जी का जनम दिवस हैं l वर्ष में केवल एक बार होने वाला आद्य सरसंघचालक प्रणाम होना हैं l ऐसा कार्यक्रम चंडीगढ़ में या कहें पूरे क्षेत्र में पहली बार हो रहा हैं, इसलिए इसमें सभी स्वयमसेवकों की उपस्थिति अनिवार्य हैं l हम यह प्रण करें कि स्वयम तो जायेंगें ही, अपने सभी साथी स्वयमसेवकों को भी कार्यक्रम में लाने की अभेद योजना करेंगें lपरम पूजनीय डॉ केशव बलिराम हेडगेवार (1 अप्रैल 1889 – 21 जून 1940), जिन्हें उनके उपनाम डॉक्टरजी के नाम से भी जाना जाता है , एक भारतीय चिकित्सक, हिंदुत्व कार्यकर्ता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक थे। हेडगेवार जी ने हिंदू राष्ट्रवाद की विचारधारा के आधार पर 1925 में नागपुर में आरएसएस की स्थापना की । 2025 विजयदशमी को संघ अपने 100 वर्ष की यात्रा पूरी कर रहा है l संघ की सब सनातनी हिंदू धर्म रक्षकों देश भक्तों को खुला हार्दिक निमंत्रण विनय है.
