चंडीगढ़ पंचकूला -20 मार्च 25 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा- सिद्ध जोगी सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट रजि ट्राईसिटी तथा हिम एकता वेल्फेयर महासंघ रजि ट्राईसिटी द्वारा “चलो इस बार घग्घर पार, नया पुल तैयार” सेक्टर 26 में अपना वार्षिकोत्सव सिद्ध जोगी पौणाहारी जी का संकीर्तन चौंकी दरबार ०4 मई रविवार को सामुदायिक केंद्र (कम्युनिटी सेंटर) के पास सजेगा। और शनिवार को बाबा जी की झंडा शोभायात्रा होगी। ट्रस्ट व महासंघ के प्रसिद्ध समाजसेवी प्रमुख विक्रांत शर्मा व अशोक प्रधान ने बताया कि इस बार सेक्टर 26 में होने वाले आयोजित कार्यक्रम में हिमाचली धाम का आयोजन तथा हिमाचली गायक ज्वालामुखी से सौरभ शर्मा तथा संजीव कुमार ही सिद्ध बाबा पौणाहारी जी का संकीर्तन करेंगें। प्रमुख विक्रांत ने बताया कि हिम एकता वेलफेयर महासंघ रजि का अपना उद्देश्य भी है कि अपनी हिमाचली लोकगीत, उभरते लोकगायकों को प्रमोट करना, संस्कृति को तथा हिमाचली पेड़ के पत्ते वाली पत्तल का प्रयोग तथा हिमाचली बर्तनों में ही तैयार करना । ताकि
स्वास्थ्य और पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करते प्लास्टिक डिस्पोजल की बजाय विशेष पेड़ के बड़े बड़े पतल का प्रयोग और धाम प्रसादी हाथों से खाया जायेगा। हिमाचली धाम में इस बार लगभग आधा दर्जन जायका होगा। और खठठा, मीठा व्यंजन व चटपटा तीखा स्वाद लिए होगा। इसको तैयार करने वाले हिमाचली ही कुक रसोइये होगें। रसोइये हिमाचली पीतल की देगों में ही भंडारे का प्रसाद खाना तैयार करेंगें। ट्राई सिटी में इस हिमाचली धाम और हिमाचली लोकगीत भजन भेंटें गाने वाले पहाड़ी गायकों की हर साल बाबा बालक नाथ जी महाराज के भगतों को बेसब्री से इंतजार रहती है।
