चंडीगढ़ 09.03.2025 आरके विक्रमा शर्मा करण शर्मा हरीश शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति 🏆 भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया रोहित शर्मा ने 76 रन बनाए श्रेयस अय्यर ने 48 रन बनाए राहुल ने 34 रन, हार्दिक पंड्या ने 18 रन बनाए रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने खिताब जीता 12 साल बाद भारत का चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 251 रन बनाए थे भारत को 252 रन का लक्ष्य मिला था भारत ने 5 विकेट खोकर हासिल लक्ष्य किया. अल्फा न्यूज इंडिया की ओर से देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं मुबारक हों..l
