चंडीगढ़ जालंधर मोहाली 09.03.2025 आरके शर्मा हरीश शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति—कामेडी क्वीन पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा से धोखाधड़ी के एक पुराने और पेंडिंग मामले में पुलिस ने म्यूजिक कंपनी के महिला ०निर्माता को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही जिला मोहाली में मटौर पुलिस थाने में निर्माता पिंकी धालीवाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पंजाब पुलिस के मठारू थाने ने पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा, जो बॉलीवुड के सलमान खान के शो बिग बॉस में भी सुपरहिट गाने गा चुकी हैं. उस के साथ धोखाधड़ी की कोशिश के उक्त मामले में म्यूजिक कंपनी की प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल को गिरफ्तार किया है। अनेकों धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. सुनंदा शर्मा ने खूब उत्पीड़न सहने की भी बात कही है.
