चंडीगढ़ ऋषिकेश 08-2025- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क -होली पर्व की तिथियों को लेकर उत्पन्न असमंजस के समाधान हेतु नगर प्रशासन ने शहर के ज्योतिषियों के साथ बैठक आयोजित की। जिसमें निर्णय लिया कि होली 15 मार्च को मनाई जाएगी। जबकि होलिका दहन 13 मार्च की रात में संपन्न होगा। रामलीला कमेटी हल्द्वानी के रिसीवर एवं सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने बताया कि बैठक में सभी ज्योतिषियों ने शास्त्रों के अनुसार अपनी राय प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि फाल्गुन मास की भद्रा रहित पूर्णिमा में होलिका दहन तथा प्रतिपदा के दिन होली (छरड़ी, धुलेंडी) मनाने का विधान शास्त्रों में वर्णित है। इसी आधार पर निर्णय लिया गया कि 13 मार्च की रात 11:30 बजे के बाद होलिका दहन होगा। जबकि 15 मार्च को रंगों की होली मनाई जाएगी।l
