चंडीगढ़ फिरोजपुरः 02.03.2025- आर विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति —-पंजाब प्रांत में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 किलो हेरोइन बरामद की है। जांच में सामने आया है कि आरोपी पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन मंगवाते थे और पंजाब के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते थे। एसएसपी भूपिंदर सिंह ने कहा कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद उनकी टीम ने नाकेबंदी करते शक के आधार पर आरोपियों को रोककर उनकी तालाशी ली।तालाशी के दौरान आरोपियों से 2 किलो हेरोइन बरामद की गई, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। एसएसपी का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और बड़े खुलासे होने की संभावना है। इस बात की भी जांच कर रही है कि पाकिस्तान में उनके कितने ड्रग तस्कर हैं और उन्होंने कितनी बार पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाई गई है। गिरफ्तार आरोपियों पर एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है। साभार।।
