सीपी के एचसी वीरेंद्र सिंह की हार्ट अटैक से दर्दनाक मौत सदमे में परिजन व पुलिस विभाग

Loading

चंडीगढ़ 19 फरवरी 20 25 आर विक्रमा शर्मा अनिल शारदा— चंडीगढ़ पुलिस विभाग में उस वक्त मातम पसरा, जब उनके हेड कांस्टेबल को हार्टअटैक ने अकाल मृत्यु का ग्रास बना दिया। मिलीजनकारी के मुताबिक यकलख्त मौत की आगोश में समाने वाले हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह पुलिस विभाग के एकाउंट्स ब्रांच में कार्यरत थे। आज बाद दोपहर तकरीबन 2:15 बजे उन्हें पुलिस विभाग हेडक्वार्टर के रिसेप्शन के पास ही हार्ट अटैक आया और वह धड़ाम से गिर पड़े। उन्हें पास से गुजर रहे पुलिस मुलाजिमों ने जमीन पर लिटाया। उनको सीपीआर दी गई। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उन्हें तुरंत पुलिस अधिकारी की सरकारी स्कॉर्पियो गाड़ी ch01 आग 0472 में डालकर तुरंत सेक्टर 16 स्थित गवर्नमेंट मल्टीस्पेशलिटी में पंहुचा दिया गया। पर हार्ट अटैक से निपटने के लिए यहां पर बुनियादी और अनिवार्य सुविधाओं का हमेशा से अभाव बना रहा है। ऐसा भुगत भोगी अनेकों पीड़ितों के परिजनों अभिभावकों ने भी समय-समय पर शिकायत की हैं। यहां से वीरेंद्र सिंह को पीजीआई के लिए रेफर किया गया। वहां चिकित्सा के दौरान ही उनके दर्दनाक मौत होने की खबर ने सबको सदमे में डाल दिया। चंद घड़ियों में ही हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह हो गए। विभाग में यह दुखदाई खबर फैलते ही चारों ओर शोक और मातम छा गया। देखते ही देखते वीरेंद्र सिंह का परिवार बेसहारा हो गया। और परिवार की खुशियां ख्वाहिशें ख्वाब सब मातम और चीख चित्कार की भेंट चढ़ गईं। अल्फा न्यूज़ इंडिया परिवार ईश्वर श्री कृष्ण जी के श्रीचरणों में विनती करता है कि दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्रदान करें और उनके परिवार को इस असहनीय सदमे को सहने को आत्मिक बल और मार्गदर्शन प्रशस्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

245588

+

Visitors