चंडीगढ़ -04-01-2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा — सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में ठंड बढ़ने, कोहरा पड़ने से और धुंध गहराने से स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल 6 दिनों के लिए बंद करने की प्रशासकीय स्तर पर घोषणा हुई है। चंडीगढ़ प्रशासन ने ठंड को मद्देनजर रखते हुए आगामी तारीख़ 08 से 13 जनवरी तक कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। यह स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित कर सकते हैं। लेकिन उच्चतर कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं जारी रहेंगी। छुट्टियों का नाम सुनते ही मिडिल स्कूलों तक के विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
