चंडीगढ़ 29/12/24– आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति—-7800 किलोग्राम शुद्ध सोने, 7,80,000 हीरे और 780 कैरेट हीरे से बनी 3,000 साल पुरानी भगवान अनंत पद्मनाभस्वामी की मूर्ति 3000 साल से अधिक पुरानी बताई जाती है। कहा जाता है कि इसकी वर्तमान कीमत कई हजार लाख करोड़ है और साधपतियों और आधुनिक विशेषज्ञों का कहना था कि इसकी कीमत का अनुमान ही नहीं लगाया जा सकता है। यह ज्ञात हो कि फ्रांस से आमंत्रित विशेषज्ञों की टीम आश्चर्यचकित थी….😇 भगवान की इस अति सुन्दर बेशकीमती अमूल्य मूर्ति को अपनी आँखों द्वारा देखना एक बड़े सौभाग्य की बात है….🤗 जो लोग स्वयं मन्दिर में देखने नहीं जा सकते वह सभी इस वीडियो के माध्यम से भगवान की इस अति सुन्दर रचना को देख सकते हैं और भगवान के दर्शन लाभ उठा सकते हैं। ऐसा कैसे है कि जब हम नंदल स्वामी, भगवान को नहीं देख पाते, तो हम उनकी तस्वीर या मूर्ति से पूजा करते हैं.? मंदिर का स्थान:- त्रिवनाथनपुरम, 🇮🇳 केरल, भारत 🇮🇳।।
