मोती राम के स्टूडेंट्स ने आयोजित की एग्जीबिशन,बटोरी खूब वाहवाह

Loading

मोती राम के स्टूडेंट्स ने आयोजित की एग्जीबिशन,बटोरी खूब वाहवाह 
चंडीगढ़ ; सितम्बर ;आरके विक्रमा शर्मा /मोनिका शर्मा ;—स्थानीय सेक्टर 27 स्थित मोती  आर्य सीनियर सकेंडरी मॉडल स्कूल के स्टूडेंट्स ने विविध प्रतिभाओं का बखूबी प्रदर्शन किया और प्रिंसिपल व् टीचर्स सहित अभिभावकों से भी वाह वाही बटोरी !  स्टूडेंट्स  ने विज्ञान के नाना प्रकार के बहु उपयोगी मॉडल्स बनाने में अपनी तीक्ष्ण बुद्धि की  क्षमता का उदाहरण दिया ! स्टूडेंट्स ने अपने अंदर छूपी प्रतिभा का लोहा मनवाया ! दिमाग की कल्पना शक्ति खुद अपनी कामयाबी ब्यान करती देखि गई !  प्रिंसिपल ने हर मॉडल और उसके बनाने वाले स्टूडेंट से बातचीत की और  प्रेरित भी किया ! पंजाबी कल्चर की नायब प्रस्तुति तो उम्दा बन पड़ी तो हर कोई ताली बजाने से खुद को रोक न पाया !  किचन ऑफ़ पंजाबीज के लजीज पकवान  व्यंजन सब ने चखे तो वाह वाह  कह उठे ! कई स्टूडेंट्स ने आर्ट एंड क्राफ्ट्स ने सम्मोहित करने में नाम बनाया !  प्रदर्शनी आयोजित करने में  हुनरमंद स्टूडेंटन्स की सबने दिलखोल के प्रशंसा की ! और प्रतिभा निखार हेतु ऐसी भविष्य में और भी प्रदर्शनी आदि आयोजित किये जाने की प्रिंसिपल ने बात कही !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

99397

+

Visitors