चंडीगढ़ -25 दिसंबर आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा —–चंडीगढ़ पुलिस ने एक मोबाइल सिग्नेचर को पकड़ने में कामयाबी पाई है। मोबाइल स्नैचिंग करने वाले की पहचान पंचकूला वासी के रूप में हुई है। ई-रिक्शा में बैठी सवारी से बिलाल ने मोबाइल स्नैच किया और मौके से फरार हो गया। लेकिन जैसे ही मनीमाजरा पुलिस को स्नैचिंग घटना की जानकारी मिली पुलिस तुरंत बिलाल को पकड़ने के लिए पीछे भागी खूब मशक्कत के बाद पुलिस बिलाल को पकड़ने में कामयाब हुई। पुलिस ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि इस गिरफ्तारी के बाद बिलाल से और भी साथी लोगों की जानकारी मिलेगी और अनेकों मोबाइल स्नैचिंग घटनाओं पर से पर्दा उठेगा और अनेकों दर्ज मामले हल होंगे।।।
