टीवी24 चैनल के मालिक और पुत्रों को दबोचने में जुटी पुलिस,अभी तक नाकाम

Loading

चंडीगढ़ ; 6 सितम्बर ; [अल्फा न्यूज़ इंडिया] ; टीवी 24 चैनल के स्वामी और कभी कांग्रेसी रहे लाभ सिंह अहलुवालिया और उसके पुत्रों इकबाल सिंह अहलूवालिया व् गुरप्रीत  सिंह  अहलूवालिया को धर दबोचने के लिए चंडीगढ़ की मुस्तैद पुलिस खूब भागदौड़ करने पर भी खबर लिखे जाने तक नाकाम रही !  टीवी 24 चैनल के मालिकों पर पंजाब हरियाणा व् हिमाचल प्रदेश सहित चंडीगढ़ में धोखेबाजी के अनेकों केस रजिस्टर्ड हुए पड़े हैं ! निजी चैनल टीवी 24 चैनल के लाभसिंह अहलु वालिया  के पुत्र इकबालसिंह पर तो गुंडागर्दी फैलाने के छेड़छाड़ के भी कथित आरोपों सहित पुलिस के सीनियर और बड़ी उम्र के अफसरों के साथ उदण्डता अशिष्टता भरे दुर्व्यवहार की खबरें आम रहीं ! सेक्टर 32 स्थित एक क्लिनिकल लैब में 

जबरी धन उग्राही की शिकायतें मिलीं थीं ! मौके पर तत्कालीन डीएसपी जसबन्त सिंह खैहरा ने पहुँच कर टीवी 24 चैनल के करिंदों को हिरासत में लिया था जबकि इकवाल सिंह दूम दबा का फरार होने में कामयाब रहा है ! उक्त घटना से पूर्व उसने सेक्टर 40 स्थित अपने टीवी 24 चैनल ऑफिस के सामने सड़क पर ही किसी बेकसूर की गाड़ी पर  बोतल रखकर कथित तौर पर  धन ऐंठने की नाकाम कोशिश की थी ! राह चलती जनता ने उसकी ओछी करतूत के लिए छितर परेड भी की थी ! सेक्टर 22 स्थित तपन अमित धीमान भाइयों से मारपीट और उनके शो रूम पर कथित अवैध कब्जे को लेकर पुलिस ने तब भी तीनों बाप बेटों को सलाखों के पीछे धकेल फैंका था ! धीमान के मुताबिक अहलूवालिया अपनी किसी महिला जज रिश्तेदार की धमकियां देकर उनको झूठे केसों में फंसाने की खूब कोशिश करते हुए नाकाम रहे थे !  पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटड की तकरीबन 14 करोड़ से भी ज्यादा कीमत की प्रॉपर्टी पर गैरकानूनी कब्जे करने के मामले में उक्त पिता सहित दोनों बेटों के नाम आने पर पुलिस मुस्तैद हुई और अभी तक छापेमारी करने में मशगूल है ! डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने तीनों के खिलाफ अरेस्ट और सर्च वारंट जारी किये हैं ! पंजाब मोहाली पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस ने ब्लैकमेलिंग को लेकर भी इन बाप बेटों पर केस दर्ज किये हैं ! इन पर आईपीसी  धारा 506 /34 /341 के तहत मामले दर्ज है ! सेक्टर 39 की पुलिस ने भी इनपर मामले दर्ज किये हुए हैं ! सेक्टर 40 के गुरशरण सिंह को धमकाने पर भी केस रजिस्टर्ड है ! गुरशरण सिंह के मुताबिक तीनों 
कार में उसको किडनैप करने आये थे ! उनके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद पाए थे ! इकवाल सिंह अहलूवालिया के सेक्टर 15 में किराये पर रहती युवती से अवैध सम्बन्धों से खफा होकर मुहल्ले वालों ने पुलिस को पुकार की थी ! प्रेमी जोड़े के फरार होने पर पुलिस ने उनके  ऑर्डर भी चस्पा किये थे ! तब से अब तक उक्त युवती कथित तौर पर लापता है !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

100118

+

Visitors