मोहाली -24 नवंबर-बीरबल शर्मा/करण शर्मा प्रस्तुति –आज सेक्टर 126 में भारतीय एकता मंच की गवर्निंग बॉडी की मीटिंग सम्पन्न हुई। जिसमें कई फैसले लिए गए। जैसे 09 जनवरी 2025 को भारतीय एकता मंच की वर्षगांठ मनाने बारे आदि आदि। सर्वसम्मति से इस बारे रेजुलेशन पास कर दिया गया। यह मीटिंग कन्वीनर कम चेयरपर्सन नरेन्द्र जैतक की अध्यक्षता में हुई। और इसमें सुनीता ठाकुर प्रधान, भूपेन्द्र सिंह राठौड़ फाइनेंस सेक्रेटरी,भाग सिंह चौहान मुख्य सलाहकार नीलम कुमारी जॉइंट सेक्रेटरी,नीरज शर्मा मीडिया सलाहकार हाजर रहे। सभी मते पास कर दिए गए।
