दुबई को दूसरी उड़ान सी आई एयरपोर्ट से 26/9 को

Loading

ब्यूटीफुल सिटी चंडीगढ़ ; 25 सितम्बर ; आरके विक्रमा शर्मा /करनशर्मा/एनके धीमान ;—-चंडीगढ़ पीसफुल  सिटी वेल एज्यूकेटड ब्यूटीफुल बनाम पैरिस सिटी अपने शानदार और नायब चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट के कारण दुनिया के मानचित्र में उम्दा पहचान बनाने में सफल हो चूका है ! यहाँ से दुबई और बैंकाक के लिए उड़ानों को हर ओर से यस होना इसकी बड़ी उपलब्धियों में इजाफा  ही तो है ! सोमवार 26 सितम्बर को यहाँ से दुबई के लिए फ्लाइट होगी ! एयरपोर्ट अपनी  अहमियत, साजसज्जा सहित आधुनिक प्रारूप सहित सुविधाओं के लिए इंटरनैशनल स्तर का एयरपोर्ट बनने से कुछ कदम दूर है ! पौधा पेड़ बनने के मार्ग पर तीव्रता से अग्रसर है ! उक्त इंटरेनशनल एयरपोर्ट  के निर्माण आदि पर 1400 करोड़ रूपये का खर्च दर्ज है ! अब ये अलग बात है कि ना जाने क्यों चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट [सीआईए] शुरू से कई कारणों से विवादित रहते हुए अखबारी सुर्खियां बना रहा ! फिर भी यहाँ क्लास वन और वर्ल्ड लेवल की उच्चस्तरीय सुविधओं का आभाव कई प्रश्न खड़े करता है ! अनेकों सुविधाओं से मोहताज सीआईए आपसी खींचतान के चलते पंजाब हरियाणा चड़ीगढ़ और केंद्र के बीच तारपीडो ही तो है !  दयनीय और सोचनीय तथ्य है कि इतनी लागत से बने उक्त एयरपोर्ट पर बुनियादी सुविधाओं का अकाल प्रशाकीय मैनेजमेंट सब का खोखला रोल दर्शाता है ! लेकिन बेशकीमती हवाई यात्रा करने वाले उपभोक्ता तो अपने सुख सुविधा के राइट्स से वंचित ही हैं ! जोकि कानूनी तौर पर भी अंसगत है ! न तो यहाँ अभी तक बेहतरीन सफाई, सुख-सुविधा वाले होटल्स, रेस्टोरेंट्स व् शॉपिंग मॉल्स और तो और कार्गो वेयर हॉउस तक की बुनियादी सुविधा की कमी सबके लिए दुविधा बन गई है ! ये कमी कोई आम श्रेणी की कमी नहीं कि प्रशासन इससे मुंह फेर कर  अपनी जवाबदेही और जिम्मेवारी से बच सकता है ! ये एयरपोर्ट कई मायनों में सरकारों और स्थानीय पब्लिक के  लिए धनकुबेर साबित होगा ! बड़ी तादाद में पब्लिक को रोजगार  मिलने से प्रदेशों तक में से बेरोजगारी मिटेगी ! आर्थिक दर में भारी इजाफा होगा और सब से बड़ी बात युवा श्रेणी के लिए नए नए जॉब्स उपलब्ध होंगे ! विदेशी धन अर्जन के अवसर बढ़ेंगे ! चंडीगढ़  इंटरनेशनल  एयरपोर्ट पर कारगो सुविधा तो लगता है इतनी शीघ्रता से शुरू हो जाएगी सोचना बेमानी होगा ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

157810

+

Visitors