सम्पादक के रूप में सरबजीत पंधेर ने सम्भाली बड़ी जिम्मेवारी व् जवाबदेही

Loading

चंडीगढ़ ; 6 सितम्बर ; आरके विक्रमा शर्मा /मोनिका शर्मा ;—–ट्राइसिटी सहित पंजाब हरियाणा के सीनियर और कदावर जर्नलिस्ट और जाने माने घुमन्तु स्थापित व् सफल  फोटोग्राफर सहित चंडीगढ़ प्रेस क्लब के कई मर्तबा प्रैजीडैंट रहे नरम और हंसमुख स्वभावी सरबजीत सिंह पंधेर ने अब इंग्लिश न्यूज़ पेपर के लिए बतौर एडीटर नई जिम्मेवारी और जवाबदेही सम्भाली है ! पंधेर जी को हितैषियों और बुद्धिजीवियों सहित ब्यूरोक्रेट्स,राजनीतिज्ञों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से बधाइयां देने का ताँता अबाध रूप से जारी है ! पंधेर जी इससे पूर्व द हिन्दू  इंग्लिश न्यूज़ पेपर में बतौर सीनियर जर्नलिस्ट कार्य करते रहे ! टीवी चैनल्स और रेडियो आदि पर पंधेर जी करंट अफेयर्स पर चर्चाओं में शिरकत करते रहते हैं ! हर भाषा के समाचार पत्र में उनके लेख और विषयगत सामग्री प्रकाशित होना आम बात है ! पंढेर जी अपने स्पेशल टाइम से टाइम मैनेज करके फोटोग्राफी में खूब सधा हाथ आजमाते हैं ! उनकी कई जगह सोलो एग्जीबिशंस बड़े स्तर पर आयोजित होती रहती हैं ! युवा पीढ़ी के पत्रकारों के लिए ध्येय बिंदु समझे जाते पंधेर सभी का खिले मत्थे मार्गदर्शन करते हैं और कठिन वक़्त में मददगार भी बनते हैं ! उनको बधाई देने वालों में शुमार नील भलिंद्र सिह सीनियर पत्रकार ने बताया कि पंधेर जी ने नई पारी इंग्लिश डेली “डेली पोस्ट ” से शुरू की है ! आप पीटीआई और फिर द हिन्दू में बतौर सीनियर जर्नलिस्ट कार्यरत रहे ! कुछ अरसा पंधेर जी ने फ्री लांसर भी कलम की कला से समाज, मानव सहित देश की अथक सेवा की ! सभी को समान रूप से इज्जत बखशणी तो कोई पंधेर जी सीखे ! लफ्जों में अपनापन और गहराई ही उनकी खासियत में शुमार है ! ट्राइसिटी प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और मेम्बर्स सबने एकजुट और एकस्वर से पंधेर जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें देते हुए उनके मंगल कामयाब भविष्य के लिए भी शुभ सन्देश प्रेषित किये हैं ! अल्फा न्यूज़ इंडिया सम्पादक मण्डल और पत्रकार व् फोटोपत्रकारों सहित सुधि पाठक समाज की ओर  से ढेरों शुभकामनायें फलीभूत हों !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

183579

+

Visitors