चंडीगढ़ 13 सितंबर अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति— अमेरिका में हुई राहुल गांधी की बेइज्जती से कांग्रेस आई को कोई शर्म ही महसूस नहीं हुई।। !राहुल गांधी के बेतुके जवाब सुनकर हंस पड़ा इंटरव्यू लेने वाला अमेरिकी व्यक्ति!INDI अलायंस और ‘इंडिया’ अलायंस के चक्कर में फंस गए राहुल गांधी!एक पत्रकार ने जब INDI अलायंस को लेकर एक सवाल किया, तो राहुल गांधी ने कहा ये BJP का शब्द है।फिर पत्रकार ने राहुल से INDIA में A का मतलब पूछ लिया!राहुल गया गांधी असहज हो गए और बोले A का मतलब तो अलायंस ही होता है।फिर पत्रकार ने कहा इसलिए तो INDI – अलायंस कहते हैं न!इसपर सामने बैठा इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति भी हंसने लग गया। यह वह जमात है जो भारत माता का खुद अपमान करते हैं। और काफिरों से भी करवाते हैं। खुद को एक कांग्रेसी खाने वाले नौजवान ने कहा कि अब हमारे राहुल गांधी जी देश और देश के बाहर जूते खाने लायक ही बचे हैं।। मैं भले ही कांग्रेसी हूं पर मेरे लिए देशभक्ति और भारत माता पहले है। बाद में कांग्रेस आई पार्टी है।।