21 जोड़ों की सामूहिक शादियां, गवर्नर बदनौर हुए शरीक, कीर्तन दरवार सजाया ,रविदास ध्याया
चंडीगढ़ ; 15 अक्टूबर ; आरके शर्मा विक्रमा /एनके धीमान ;—सिख धर्म के गुरु रविदास जी महाराज का पावन प्रकाश दिवस ट्राइसिटी में भी देश के अन्य भागों खूब धूमधाम से आयोजित किया गया ! गुरुद्वारों की शोभा सजावट देखते ही बनती थी ! इस उपलक्ष्य में शहर के मुख्य भागों में गुरु महाराज जी की शोभा यात्रायें भव्य जुलुस सम्पन्न हुए ! गुरुद्वारों में कीर्तन दरवार सजाये गए संगतों ने शब्द श्रवण किये तो कथा वाचकों ने गुरु महाराज जी के जीवन सम्बन्धी वारें गाईं ! गुरु घर के अटूट लंगर परशाद बरतै गए !
हर साल की भांति गुरु महराज जी के दास भाई भूपिंदर सिंह रंगीला जी की रहनुमाई में 21 जोड़ों की सामूहिक शादी रस्में सम्पन्न हुईं ! समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने नव विवाहितों जोड़ों को अपने आशीर्वाद दिए ! सभी जोड़ों को यथाशक्ति जीवन की बुनियादी जरूरतों का सामान भी सांझे रूप से उपलब्ध करवाया गया ! इस महान कारज की सम्पन्नता के लिए जुटे युवाओं और गुरु घर के बन्दों को सिरोपे पहना कर सूबे के राज्यपाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए सम्मानित किया ! सभी नव विवाहित 21 जोड़ों को समारोह के मुख्यातिथि पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक माननीय वीपी बदनौर ने स्नेहिल आशीर्वाद देते हुए सभी के सुनहरे जीवन के लिए शुभकामनायें भी दी ! भाई भूपिंदर सिह रंगीला ने गवर्नर बदनौर को सिरोपा भेंट कर मान किया ! वहीँ गवर्नर बदनौर ने भाई रंगीला के समाज सेवा सहित अनाथ गरीब लचर कन्याओं की सामूहिक शादियां करवाने और समाज की समय समय पर सेवा करने की भावना की भरपूर प्रशंसा भी की ! अन्य सेवियों के साथ युवा समाजसेवक दविंदर सिंह का गवर्नर वीपी बदनौर ने सिरोपा पहना कर सम्मानित व् प्रोत्साहित किया ! दविंदर सिंह पीजीआई में बतौर समाजसेवक खूब पहचाने जाते हैं !