कंगना रानौत सफलता से किसी तरह के दबाव में नहीं आतीं

Loading

 
चंडीगढ़ ; 22 अक्टूबर ; RK VIKRAMA SHRMA ;—गोरी चिट्टी छरहरी काया वाली चंचल छोरी हिमाचल प्रदेश के बुनियादी सुविधाओं तक से वंचित गाँव में जन्मी और अपनी मेहनत लग्न निष्ठां सहित जीवन में कुछ कर  गुजरने की तमन्ना लिए अर्श से फर्श और फर्श से अर्श होती हुई आज शाइनिंग स्टार है ! चर्चा छिड़ी है यहाँ हिमाचली बाला कंगना रनौत की ! आज कंगना का दर्जा  कामयाब फ़िल्में देने वाली  अदाकारा का है !  
अगर बात सुनें कंगना की कि अभिनेत्री कंगना रानौत  सफलता से  किसी तरह के दबाव में नहीं आतीं ! और  मानना है कि वह बॉलीवुड की शायद अभी तक की एकमात्र शीर्ष अभिनेत्री जो बी-ग्रेड फिल्में करने में भी कामयाब फिल्मों की क्वीन रही है !  बकौल कंगना, वह फिल्मों का चुनाव यह सोचकर  करतीं कि  वह सिर्फ काम करते रहना चाहती हैं !  बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना का कहना है कि, “मैंने अपने लिए ऐसा कोई मानक नहीं तय किया है कि मुझे यह काम करना है या मुझे यहां जाना है !  मैं, खुद पर इस तरह का दबाव नहीं डालती !  मैं, बस अपना काम करते रहना चाहती हूं!  आगे बढ़ते रहना चाहती हूं !  कंगना रनौत ने दसवीं के बाद की स्टडी चंडीगढ़ स्थित डीएवी स्कूल से की है ! उनके स्कूल टीचर्स जानी मानी एंकर और कवियत्री पुनिता बावा और स्कूल की कोआर्डिनेटर स्वीटी बहल बताती हैं कि वह फ्री  टाइम में क्लास में खूब एन्जॉय करते हुए मस्त शराबी का बेमिसाल एक्टिंग करके सब को हैरान करती थी ! और आगे चलकर फैशन फिल्म में उनकी ये  एक्टिंग सर चढ़ कर बोली और फिल्म सुपर डुपर हिट रही ! 
देव भूमि हिमाचल प्रदेश के  मनाली के पास एक गांव से ताल्लुक रखने वाली कंगना रनौत ने बॉलीवुड में अपने दम खम पर अकेले अपना मुकाम बनाया है ! उन्होंने ‘गैंगस्टर’, ‘वो लम्हे’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘फैशन’, ‘क्वीन’ जैसी फिल्मों से अपनी बहुमुखी प्रतिभा का खूब लोहा मनवाया ! किस्मत ने उनको कई खेल भी खिलाये जिनमे इश्क मुहब्बत के खेल में उसका हमेशा दिल टूटा ! अध्ययन कपूर से लेकर ऋत्विक रोशन तक ने उसके दिल को खूब तोडा, पर कंगना सम्भलती हुई अपने कैरियर पर कोई आंच नहीं आने देगी ये प्रत्यक्ष है ! कंगना फिलहाल अमेरिका के अटलांटा में हंसल मेहता की फिल्म ‘सिमरन’ की शूटिंग में बिजी है !  जिसमें वह एक 30 वर्षीया तलाकशुदा महिला के सशक्त रोल  में हैं !  कंगना के ही मुताबिक, “यह  मायने नहीं रखता कि आप कौन-सी फिल्म कर रहे हैं, बल्कि आप उन्हें किस तरह कर रहे हैं, यह मायने रखता है.” विवादों में घिरी बाला अब सिर्फ फिल्मों पर अपना ध्यान लगा रही है ! उनके लाखों दर्शकों को उम्मीद है कि कंगना फिर बेहतरीन अदायगी के साथ हाजिर होने वाली है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

99379

+

Visitors