चंडीगढ़ ; 17 नवम्बर ; अल्फा न्यूज इंडिया /मॉरीशस रिपोर्टर ;—-दुनिया कहीं ढकी तो कहीं नंगी है, कहीं मन्दी तो कहीं चंगी है जी हां ये दुनिया किसी करवट भी सोने भी तो नहीं देती और नहीं चैन से रहने देती है ! किम कार्दिशियां को दुनिया की हॉटेस्ट मॉडल के रूप में जाना जाता है ! पर बेचारी हॉट बिच कपडे पहने तो आलोचना न पहने तो फैन्स निराश करे तो करे क्या ! अपनी प्रसूति के बाद फिर से किम कार्दिशियां ने मोटाय गई काया को अच्छी खासी मेहनत से छरहरी बनाया और सेल्फी के दौर में सोशल मीडिया पे लोड करके अपने फेन्स को सरप्राइज दी ! पर ये जो दुनिया उसको न्यूड देखने के लिए आहें भरती रही उसी ने किम की उक्त अदा पर खूब हंगामा बरपाया ! सच तो ये रहा खुद किम कार्दिशियां को समझ नहीं आया कि मदमस्त देह से अधोवस्त्र क्या सरक गया या सरकाया दुनिया में बवाल हो गया ! किम कार्दिशियां के मुताबिक सेल्फी और अनमने पन में ही लोड कर दी क्या पता था हंगामा हो जायेगा अपना ही जमाना बेगाना हो जायेगा ! ये सेल्फीज किम कार्दिशियां ने आज से आठ महीने पहले ली थीं अपलोड भी तभी की थीं फिर हंगामा अब बरपना समझ से परे है ! छोटे पर्दे की हसीन और नामवर अदाकारा किम कार्दिशियां अनुसार सेंसर स्ट्रिप्स से देह को कवर तो किया हुआ था फिर न जाने क्यों सेल्फीज इतनी पब्लिसिटी करवा देंगी मालूम ही नहीं था ! किम कार्दिशियां का पिछले साल जन्मे बच्चे का इस साल दिसम्बर में पहला बर्थडे सेलिब्रेशन होगा ! ये किस डेट को कहाँ सेलिब्रेट होगा,अभी कुछ डिसाइड नहीं हुआ ! (फोटो साभार गूगल )