“भावी जी घर पर हैं” और वो भी हॉटी नॉटी मूड में

Loading

चड़ीगढ़ ; 25 नवम्बर ; आरके शर्मा विक्रमा /सेंडी दहिया /एनके धीमान ;——-“भावी जी घर पर हैं” और वो भी हॉटी नॉटी मूड में,  तो भला कौन उनके घर का रुख नहीं करने को मजबूर होगा ! क्या भैंसे के मूढ़े टुडे सींगों वाली मूछों वाले दरोगा जी या पड़ोसी तिवारी जी चाय की दुकान वाले गुप्ता जी सब भावी जी के दिल भरके दीवाने हैं ! बात  हो रही है एंड टीवी के बेहद लोकप्रिय शो भावी जी घर पर हैं की हॉट हॉट भावी जी, बोले तो विभूति जी की मॉडर्न वेलएजुकेट्ड फैशनेबल धर्मपत्नी की ! भाबी जी के पड़ोस में ऐसे ही नटखट दम्पति का नाम अंगूरी और तिवारी जी है ! तिवारी जी गोरी गोरी मिसेज विभूति और विभूति जी मिसेज तिवारी जी पर लाइन मारते हुए खूब नोंकझोंक में सब को गुदगुदाते हैं ! मौका पाकर कभी कभी दरोगा बाबु भी आँखें गरमाने आ धमकते हैं ! भाबी जी के हुस्न और उधर अंगूरी भाभी जी के सम्वाद अदायगी के सब कायल हुए बिना नहीं रहते हैं ! आजकल दोनों पड़ोसियों के मेहमान बनकर आने वालों में बिपाशा वासु अपने न्यूली बेड हसबेंड के साथ तो कभी गोविंदा तो कभी विलेन रंजीत सहित शक्तिकपूर शुमार हैं ! जोकि दोनों जोड़ों में आपस में हुई तकरार और दुरी पाटने में मदद करते हैं ! जाते 2 दोनों दम्पतियों को मिला कर अलविदा होते हैं ! 
                                 *****पर यहाँ गर्मागर्म खबर इनसबसे हट कर है जोकि गोरी भाबी जी से जुडी है ! आजकल भाबी जी अपने बिंदास अंदाज के लिए कम और अपने हॉट फोटोशूट्स के लिए चर्चा का केंद्र बिंदु बनकर न सिर्फ विभूति या तिवारी जी या दरोगा बल्कि दर्शकों की भी नींद लूटने को सब के सपनों की हसीना बनी हुई है ! मिसेज विभूति जी बोले तो तिवारी जी की भाबी जी अपने इस हॉट फोटोशूट्स के लिए फूले नहीं शरमा और समा रही हैं ! इतना हॉट फोटोशूट देखकर तो विभूति जी भी तिवारी की भांति लट्टू हुए फिर रहे हैं ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

150170

+

Visitors