चंडीगढ़ 01 अगस्त आर विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति —
आज रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल ने चंडीगढ़ में कालोनियों में फैल रहे डायरिया की रोकथाम के लिए स्थानीय गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल सेक्टर 32 में शिविर लगाया। यह जानकारी क्लब के डायरेक्टर रोटेरियन हरदेव सिंह उभा ने स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर की अध्यक्षता क्लब के प्रधान रोटेरियन सुरेन्द्र प्रसाद ओझा ने की। शिविर में डाक्टर विशाल गुगलानी, मंजू, गुरदीप और रोटरी क्लब चंडीगढ़ के अन्य सदस्य शामिल हुए। क्लब के डायरेक्टर रोटेरियन हरदेव सिंह उभा ने कहा कि क्लब समय-समय पर अपनी सामाजिक शिविर आयोजित करते रहते हैं।