राजस्थान/जैसलमेर : 29 नवम्बर ; चंद्रभान सोलंकी /अल्फा न्यूज़ इंडिया ;—–आज श्री मिश्रीलाल सवाल राजकीय महिला कॉलेज में छात्रसंघ् कार्यालय का उद्धघाटन सम्पन्न होने से क्षेत्र में ख़ुशी का वातावरण है ! उक्त उद्घाटन समारोह में जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों और अधिकारियों सहित इलाके के लोगों की हाजिरी में किया ! और कार्यालय का उद्धघाटन समारोह में नगर परिष्द सभापति कविता कैलाश खत्री ,कॉलेज प्रचार्य,जैसलमेर प्रधान अमरदीन फ़क़ीर, पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,कांग्रेस नेता दिनेशपाल सिंह भाटी,पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी ,अमरसागर सरपंच लता माली ,व् युवा नेता मुकुल धनदेव सहित कई कांग्रेस के नेतागण और समाजसेवी मौजूद रहे ! अंजना मेघवाल ने अपने संक्षिप्त सम्बोधन में कहा कि कार्यालय अब मल्टीपल उद्देश्यों की भी पूर्ति का सबब बनेगा ! स्टूडेंटन्स यूनिटी अपने विचार और समस्याओं का निराकरण इक छत के निचे बड़े इत्मिनान से कर पाएंगे ! कालेज की युवतियों के मुताबिक हम सब की ये छात्रसंघ कार्यालय की चिरलंबित मांग पूरी होने पर हम सब सम्बन्धित महानुभवों का धन्यवाद करते हैं !