शिमला 01 अगस्त अल्फा न्यूज इंडिया ब्यूरो–हिमाचल प्रदेश में इंद्र देवता की प्रकोप वृति पुरजोर पर है l बीती रात भारी बारिश के बाद पहाड़ों में 3 जगह बादल फटे हैँ। कुल्लू, मंडी सहित रामपुर में बारिश से तो भारी तबाही हुई है। पर रामपुर के समेज खड्ड में बादल फटने के बाद समेज गांव के कई घर जल की भयानक धारा में बह गए। तकरीबन तीन दर्जन लोग लापता हुये। उधर पहाड़ों में पार्वती नदी का जलस्तर ज्यादा बढ़ने से मलाणा में पावर प्रोजेक्ट 1 का डैम टूट गया।
