12 किलो गांजा समेत धरे दो तस्कर,13/12 तक भेजे न्यायिक हिरासत में,नहीं मिला रिमांड

Loading


12 किलो गांजा समेत धरे दो तस्कर,13/12 तक भेजे न्यायिक हिरासत में,नहीं मिला रिमांड 
चंडीगढ़ ; 30 नवम्बर ; एनके धीमान /राहुल मेहता ;—-  चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारी आगामी 18 दिसम्बर को होने वाले नगर निगम चुनावों को शांति और सुरक्षित सम्पन्न करवाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ने के लिए वचनबद्ध हैं ! सभी वार्डों से सम्बन्धित पुलिस स्टेशनों सहित पुलिस पोस्टों को आदेश दिए गए हैं हर असामाजिक तत्वों सहित नशेड़ियों पर भी खूब नजर रखें ! कुछ भी अप्रिय संदिग्ध लगे तो तुरंत पुलिस के या प्रशासन के अफसरों को सूचित करें ! इसी क्रम के आदेशों को मानते  हुए सेक्टर 26 पुलिस स्टेशन के प्रभारी इंस्पेक्टर जसपाल सिंह भुल्लर ने अपने सभी पुलिस अफसरों और ऑफिशियल्स को एरिया में गश्त करने और गुंडा तत्वों सहित नशेड़ियों जुआरियों पर पैनी नजर रखने के आदेश दिए हैं ! बापूधाम पुलिस  पोस्ट के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर मलूक सिंह अपने चौकी के तमाम अमला के साथ टिम्बर मार्किट में गश्त कर रहे थे तभी उनकी नजर आई -10 कार नम्बर CH  01 AK 1481 पर पड़ी ! कार में दो लोग दारू पीने की तयारी में मशगूल थे ! मलूक सिह ने मुस्तैदी दिखाते हुए कार के दस्ताबेज चैक करने की मंशा से दोनों को कहा ! तो टालमटोल करने पर पुलिस मुस्तैद हुई और डीएसपी के सख्त हुक्म मुताबिक तुरन्त कार समेत दोनों को पुलिस चौकी ले आई ! यहाँ शिनाख्त से सामने आया कि पप्पू उम्र 45 वर्ष और मनीष उम्र 40 वर्ष दिल्ली से गांजा सप्लाई करने आये हैं ! दोनों के कब्जे से कार में से ही कुल मिलाकर 12 .40 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया ! और एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया ! आज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज माननीय बलजिंद्रपाल सिंह की कोर्ट नम्बर दो में दोनों को पेश करके पुलिस ने दोनों का पुलिस रिमांड हासिल करने की नाकाम कोशिश की ! कोर्ट ने दोनों पप्पू और मनीष को 13 दिसम्बर तक न्यायिक हिरासत में भेज् दिया ! सख्त पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि नईदिल्ली से गांजा और नशे का सामान लेकर कालका बद्दी नालागढ़ पिंजौर पंचकुला चंडीगढ़ और मोहाली में नशे की तस्करी करते हैं ! पप्पू पर पहले भी ऐसे मामले दर्ज हैं !  मलूक सिंह के मुताबिक एएसआई सुमेध सिंह हवलदार अमरजीतसिंह  राजिंदर सिंह सुरेन्द्रसिंह कांस्टेबल और अन्य जवान एक्टिव होकर अपनी ड्यूटी पे  मुस्तैद थे तभी ये दोनों तस्कर धरे गए ! पुलिस के आला अफसरों सहित एसएचओ जसपाल सिंह भुल्लर ने भी सबकी पीठ थपथपाई है ! बताते चलें शहर में निगम चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे में नशे का सामान की खेप आने से पुलिस और भी ज्यादा सजग हो गई है ! शहर की जनता भी अब पुलिस का साथ ईमानदारी से दे ताकि कोई असामाजिक घटना घटने ही न पाए !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20098

+

Visitors