मुम्बई 31 जुलाई अरुण कौशिक प्रस्तुति —कनाडा में चलती कार का टायर फटने की वजह से हुए हादसे में 3 पंजाबी स्टूडेंट्स की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान पटियाला के समाना की रहने वाली रमनदीप कौर, अमलोह स्थित बुरकड़ा गांव निवासी नवजोत सोमल और हरमन शामिल हैं। परिजनों ने पंजाब सरकार से शव भारत लाने की गुहार लगाई है। तीनों बच्चे कुछ समय पहले ही पढ़ाई के लिए कनाडा गए थे। जैसे ही मृतकों के घरों में शोक समाचार पहुंचे पूरे क्षेत्रों में मातम पसर गया। मृतकों के आप घर वालों ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है। इस बारे में पंजाब सरकार से भी उन्होंने संपर्क किया या नहीं। इसकी कोई खबर नहीं है।