बरतानवी मॉडल हेजल ने सुपरसिकसर किंग युवी को कर दिया क्लीन बोल्ड

Loading

चंडीगढ़ ; 30 नवम्बर ; आरके विक्रमा शर्मा /मोनिका शर्मा ;—करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों के दिलों की धड़कन सुपर सिक्सर युवी बोले तो युवराज सिंह पुत्र योगराज सिंह [फेमस वेटर्न  क्रिकेटर और चरित्र अभिनेता ] और हेजल कीच [बरतानिया की फेमस मॉडल ] हमेशा हमेशा के लिए इक दूजे हो गए हैं ! आज बुधवार को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। 5 दिन तक चलने वाली शादी के पहले दिन मंगलवार  को चंडीगढ़ स्थित आलिशान पांच सितारा होटल ललित में मेहंदी शगनां दी की रस्म अदा हुई ! जोकि पहले राजस्थान के उदयपुर में होनी थी पर हन्साली वाले बाबा जी के उत्तराधिकारी बाबा सन्त राम सिंह के आदेशानुसार कार्यक्रम बदल कर चंडीगढ़ किया गया ! और फिर सजी साँझ की संगीत सेरेमनी होटल ललित में । बुधवार को युवी-हेजल युगल सोहनी सिटी चंडीगढ़ से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर दफेड़ा साहिब गुरुद्वारे में विवाह बंधन में हंसते शर्माते झूमते इठलाते हुए बंधे।
         युवी के पापा योगराज सिंह ने तो युवी और हेजल की मैरिज समारोह में तमाम मीडिया वालों को इनवाइट करते हुए हाथ जोड़कर कर पधारने का निमन्त्रण दिया था ! ये वेला उनकी ताजातरीन फिल्म कच्चेधागे की प्रेस वार्ता का था ! बकौल योगराज सिंह जो जो युवी को अपना बेटा या अपना भाई मानता है वो जरूर शादी में आये और दम्पति को आशीर्वाद दें ! योगराज सिह शुरू से ही बड़े दिल के जुझारू प्रवृति के धनी हैं ! उनको ही नहीं बल्कि युवी के करोड़ों चाहने वाले क्रिकेट प्रेमी उनको नई जीवनपारी शुरू करने की बधाइयां दे रहे हैं ! ये देशी मुंडे दी विदेशी फैशनेबल मॉडल कुड़ी दे नाल मैरिज खालसा सिख धर्म परम्परओं के रीति रिवाजों के अनुसार हो रही है ! शादी समारोह पांच दिवस का है ! बताते चलें युवी ने अपने लव को सबसे पहले अपने पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में स्थित गुरुद्वारा दुफेड़ा साहिब के अपने अजीज बाबा रामसिंह जी संतजी से शेयर किया था ! उन्हों ने युवी को भरोसा दिलाया था कि हेजल एक दिन सच में उसकी जीवनसंगिनी बनेगी ! ये भी सच है युवी की माँ शबनम और भाई जोरावर सिंह बाबा को पहला मैरिज कार्ड देकर गए थे ! युवी और हेजल कीच इसी गुरूद्वारे में साल 2015 में आकर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त कर चुके हैं ! युवी इसी गुरूद्वारे में तकरीबन डेढ़ दशक वर्षों  से मत्था टेकते रहे हैं ! युवी की यहाँ के ब्रह्मलीन बाबा अजित सिंह जी हन्साली वालों में अटूट श्रद्धा विश्वास का वास था ! युवी की अगाध आस्था विश्वास यहीं ही है ! बाबा के मुताबिक आज सिख धर्म की मर्यादा परम्परा के अनुसार युवी हेजल  की शादी की रस्म ब्यूटीफुल सिटी चंडीगढ़ में सम्पन्न हुई ! और युवी हेजल को  हिंदु धर्म के मुताबिक विवाह की रस्में गोवा में सम्पन्न करके अपनी अर्धांगिनी बनाएंगे ! तत्पश्चात इस शाही और चिरलंबित शादी की शानदार मैरिज  रिसेप्शन नईदिल्ली में आयोजित की जाएगी । 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158487

+

Visitors