चंडीगढ़ 25 जुलाई अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रसतुति— चंडीगढ़ साहित्य अकादमी ने वर्ष 2024 के लिए हिंदी, पंजाबी, उर्दू और अंग्रेजी में पुस्तकों के प्रकाशन के लिए अनुदान देने की घोषणा की है।

अकादमी के अध्यक्ष माधव कौशिक ने स्थानीय जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इसमें हिंदी की 13, पंजाबी की सात, अंग्रेजी की दो और उर्दू की एक है।
हिंदी के जिन साहित्यकारों की पुस्तकों के प्रकाशन के लिए अनुदान दिए हैं उनमें बाल साहित्य के लिए शशि प्रभा, धीरजा शर्मा, प्रेम विज, नाटक के लिए राजेश आत्रेय, कहानी के लिए प्रज्ञा शारदा और
पंकज मालवीय और कविता के लिए विजय कपूर और राजेंद्र धवन हैं।
पंजाबी रचना में सतीश थिंड, देविंदर कौर और सिमरजीत कौर ग्रेवाल को ■ कविता के लिए और हरदेव चौहान को बाल साहित्य के चुना गया है।
अंग्रेजी में कविता के लिए रविंदर टंडन और पोएटिक ड्रामा के लिए हरलीन ॥ कौर को अनुदान के लिए चुना गया है। उर्दू में कविता के लिए सरदारी लाल धवन – को अनुदान के लिए चुना गया है।