पंचकूला ; 7 दिसम्बर ; आरके विक्रमा शर्मा /एनके धीमान ;—-स्थानीय सेक्टर 2 में स्थित श्रीराममन्दिर जिसका निर्माण हिन्दू महासभा द्वारा 1983 में करवाया गया था,उक्त मन्दिर की नई कार्यकारिणी चुनने हेतु एडहॉक कमेटी गठन डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार,पंचकूला द्वारा किये जाने की सुचना अल्फा न्यूज़ इंडिया को समाजसेविका सीमा भरद्वाज ने उपलब्ध करवाई है ! उक्त एडहॉक कमेटी के पुनीत भारद्वाज कन्वीनर सुनन्दा व् रोजी ग्रोवर, रमेश गुप्ता सहित रामपाल शर्मा सदस्य नियुक्त किये गए हैं ! ये एडहॉक केमटी जल्दी ही मन्दिर में सिस्टेमेटिक्ली इलेक्शन कंडक्ट करवाएगी ! और अब जदली ही मन्दिर को हिन्दू धर्म सभा की चयनित पदाधिकारी मिलने का रास्ता परशस्त हुआ ! गौर तलब है कि मन्दिर निर्माण से लेकर आजतलक लगभग 40 वर्षों से न तो इस मन्दिर में कोई चुनाव हुए और नहीं चढ़ावे का आज तक किसी ने कोई लेखाजोखा सार्वजनिक किया ! प्रशासन के पास कभी कोई हिसाब चाहे वो दान या फिर दक्षिणा राशि या चढ़ावे का किसी कू कोई हिसाब तक नहीं मिलने से अब सेक्टर दो में ही नहीं अपितु सभी जगह चर्चे होने शुरू हो गए हैं ! डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार ने फर्म एंड सोसायटी के तहत पांच सदस्यीय कमेटी गठित की ! ये कमेटी ही अगली छह मास की अवधि में मन्दिर धर्मसभा का चुनाव करवाएगी ! यहीं नहीं कमेटी मन्दिर में चढ़ने वाले धन और अन्य सामान पर पूरी पैनी निगाह रखेगी ! हिन्द संग्राम परिषद पंचकूला इकाई के पदाधिकारियों और परिषद के राष्ट्रीय महासचिव हरीश शर्मा मिंटू सहित ट्राइसिटी प्रेस क्लब के महासचिव राजा विक्रांत शुभम ने प्रशासन द्वारा कमेटी गठन करने के कदम की सराहना की है !