चंडीगढ़ 24 जुलाई आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा — अगर आपकी रोजी-रोटी यानि व्यापार ठीक मुनाफे में नहीं चल रहा है तो निराश और हताश मत हों। निर्मल मनोभाव से स्नानादि से निवृत्त होकर पीपल के पेड़ से वनस्पति को प्रणाम कर एक हरा भरा पत्ता लें। उसे साफ स्थान पर एक आसान बिछाकर उसके नीचे पीपल का पत्ता रखना है। और उस आसन पर बैठ जाना है। आप देखेंगे कि आपका रुका हुआ व्यापार चलने लग जाएगा। और ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लग जाएगी। आप इस उपाय को अगर करते हैं। तो यह सबसे सरल उपाय है। और सबसे अचूक उपाय कहा गया है। इस उपाय को ज्यादा से ज्यादा अपने इष्ट देव का ध्यान कर के ही करना चाहिए। यह मुनाफा ही मुनाफा देगा। ऐसा भगवान विष्णु महाराज जी की अर्धांगिनी मां लक्ष्मी की अनुकंपा से यथासंभव होगा।