दोस्ती प्यार पर भारी पड़ी चन्द सिक्कों की खनक ,रईस को पड़ी काबिल की फटकार

Loading

दोस्ती प्यार पर भारी पड़ी चन्द सिक्कों की खनक ,रईस को पड़ी काबिल की फटकार 
चंडीगढ़ ; 8 दिसम्बर ; आरके शर्मा विक्रमा /एनके धीमान ;—आज धनलोलुपता के दौर में चन्द सिक्कों की खनक हमारे पुराने और स्थाई  रिश्तों पर खूब भारी पड़ रही है ! समाज को आदर्श रिश्तों को टिकाये रखने की  राह दिखाने वाले कलाकार भी चन्द सिक्कों की खनक की राह में पुराने दोस्ताना सम्बन्धों तक को ताक पर रख देते हैं ! इसका एक बार फिर ताजा नजारा किंग खान और माचो मैन के बीच देखने को मिल रहा है ! राकेश रोशन ने अपने बेटे ऋत्विक रोशन को लेकर काबिल फिल्म बनाई ! फिल्म में ऋत्विक ने अंधे का बेहतरीन रोल निभाया है ! उधर किंग खान शाहरुख़ खान की फिल्म रईस शुरू से चर्चा बटोर रही है ! चर्चा का केंद्र बिंदु दोनों फिल्मों की रिलीज डेट्स को लेकर बना हुआ है ! दोनों फिल्मे आगामी 25 जनवरी को रिलीज होने की घोषणा ने दोनों ओर आपसी रंजिश  नफरत के माहौल बढ़ावा दिया ! ऋत्विक के पिता राकेश रोशन ने तो किंगखान की उक्त हरकत का कड़ा  नोटिस लेते हुए खरीखोटी कहने से गुरेज तक न बरती ! हालाँकि सब जानते हैं कि राकेश रोशन अपने शांत गम्भीर दूरदर्शी स्वभाव के लिए मशहूर ही हैं पर किंग खान अख्खड़ जिद्दी स्वभाव के लिए जाने जाते हैं ! बताते चलें कि पहले रोशन ने 26  जनवरी को फिर एक दिन पूर्व यानि 25 जनवरी को काबिल को रिलीज करने की घोषणा की तो किंग खान ने  रईस को इसी दिन रिलीज करने की बात  करके रोशन फैमिली से दुश्मनी मोल ले ली है ! राकेश रोशन ने किंगखान और माधुरी को लेकर भी फिल्म बनाई थी ! सुपरडुपर हिट कर्ण अर्जुन फिल्म में राकेश रोशन और किंगखान  साथ साथ काम कर चुके हैं तब आपस में दोनों परिवारों में खूब छनती रही है ! पर अब रोशन को लगता है किंगखान ने अपने घटिया व्यवहार से उनसब को दुखी किया है ! रईस में नवाजुद्दीन ने भी बहुत ही उम्दा अदाकारी दिखाई है ! उधर ऋत्विक ने कई फ्लॉप फ़िल्में देने   के बाद काबिल में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया ! पर दो फिल्मों के एक साथ रिलीज होने पर रिश्तों    पर और अच्छा कैश जुटाने में की मुशाकत पर बट्टा लगेगा ! सच बात तो ये है कि चन्द सिक्कों और झूठी वाहवाही की ठसक प्यार और अच्छे दोस्ताना रिलेशन्स को भी दरकिनार देती है, ये सब बारबार की तरह फिर एक बार और  स्पष्ट हो गया है !  लेकिन पब्लिक है सब जानती है कि कौन किस नैचर का है ! उधर गुस्साए झल्लाये राकेश रोशन ने अपनी नैचर स्पष्ट करते हुए कहा की अगर कोई निर्माता या एक्टर पहले ही अपनी फिल्म रिलीज करने की तारीख की घोषणा कर चूका हो तो हम कभी भी उस दिन  अपनी फिल्म कतई नहीं रिलीज करेंगे भले फिल्म कितनी महंगी बनी हो या हमको कितना ही अर्थ नुकसान उठाना पड़े ! ये सब ब्यान करके रोशन  ही दर्शकों की सहानूभति बटोरने में बाजी मार ली है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

151238

+

Visitors