राष्ट्र् की रक्षार्थ आपना बलिदान देने वाले शहीदों को श्रदांजलि

Loading


जैसलमेर/अल्फ़ा न्यूज इंडिया ; 16 दिसम्बर ; चंद्रभान सोलंकी ;——- विश्व हिंदू परिष्द जैसलमेर द्वरा वर्तमान समय में राष्ट्र् की रक्षार्थ आपना बलिदान देने वाले शहीदों को श्रदांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया ,जैसलमेर के हनुमान चोराहे पर आयोजित इस कार्यक्रम में विहिप कार्यकर्ताओ के साथ साथ जैसलमेर के अनेक प्रबुद् नागरिको ने आपनी उपस्थित होकर माँ भारती के चरणों में आपना सर्वस्व समर्पित करने वाले शहीद नरपतसिंह राजमथाई,शहीद ऋषिपाल सिंह ,शहीद मुल्तान सिंह ,शहीद प्रभुसिंह ,शहीद मनोज कुशवाह ,शहीद चंद्रसिंह ,शहीद प्रेमसिंह सहित देश के विभिन्न क्षेत्रो में राष्ट् की रक्षा का अपना कर्तव्य निभाते हुए प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को दिपांजलि  एव पुष्पांजलि अर्पित की ! इस अवसर पर राष्टीय स्वयंसेवक संघ् के विभाग संघचालक डॉ दाऊलाल शर्मा जिला संघचालक तिर्लोकचन्द खत्री संघ् के नगर विस्तारक राजेन्द्रसिंह ,कु,विक्रम सिंह नाचना ,कांग्रेस प्रदेश महासचिव रूपाराम धनदे,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,जैसलमेर प्रधान अमरदीन फकीर,पूर्व  नगर पालिका अघ्यक्ष अशोक तंवर ,चंद्रप्रकाश शारदा भाजपा जिला मंत्री ,स्वरुप सिंह भाटी  सिंहड़ार्  भगवान सिंह परिहार अध्यक्ष माली समाज ,चुनीलाल माली ,पर्सद प्रेमलता चौहान ,विकास व्यास कांग्रेस युथ अध्यक्ष ,मानसिंह ,ताराचन्द जी ,जिला मंत्री पवन वैष्णो ,बजरंगदल विभाग सयोजक लालूसिंह जिला सयोजक चोथ सिंह ,लक्की आचर्य ,कमलसिंह सलखा,जितेंद्र खत्री दिलीपसिंह परिहार आदि उपस्थित रहे ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

151251

+

Visitors